PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू शहर में तिब्बती मार्केट में मंगलवार शाम एक दुकान के बाहर आए धामण सांप को युवक ने लोहे के डंडे से पीटकर मार डाला। इस पर वन विभाग की टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। युवक को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
सांप को मारे जाने की सूचना पर डीएफओ नंदलाल प्रजापत के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी वसनाराम के नेतृत्व में वनपाल मोहनराम चौधरी, राजेश विश्नोई, वनरक्षक रामकुमार यादव मौके पर पहुंची। टीम ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 और 51 वन्यजीवों से जुड़े अपराधों की धारा के तहत आरोपी ओडिशा निवासी हाल माउंट के जिदियास पानी (25) पुत्र सीमन पानी निवासी मांचगांव क्षेत्र समीप को गिरफ्तार किया। आरोप को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।