PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री CR पाटिल अंकलेश्वर गुजरात में एक सिरोही जिले के निवासी के निवास पर पहुंचे किया स्वागत । गोयली|केंद्रीय जल शक्ति मंत्री CR पाटिल अंकलेश्वर गुजरात में राजस्थान के सिरोही जिले के गांव गोयली व सेऊड़ा निवासी प्रकाश भाई रावल के यहां सोमवार को उनके हरिहर निवास ॐ बंगोल गुजरात के अंकलेश्वर पहुंचे जहां पर उनके परिवार के लोगों ने उनका धूमधाम के साथ स्वागत किया गया।
इस मौके पर प्रकाश भाई रावल ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को बताया कि राजस्थान में गाँव गाँव में जल संचन जन भागीदारी जन आंदोलन में राजस्थान के 10 से ज्यादा भागीरथियों ने भाग लिया और इन भागीरथियो ने अपने अपने क्षेत्रों में 5-5 बोरिंग ट्यूबवैल करके बारिश के पानी को जमीन में उतारकर पानी के स्तर को बढ़ाना का बीड़ा उठाया है। इस मौके पर हरिहर निवास पर भरुच जिला प्रमुख मारुती सिंह अटोड़रिया, भरुच विधायक रमेश भाई मिस्त्री, मंत्रीजी के पुत्र जिगनेश भाई पाटिल, सूरत महानगर पालिका चेयरमैन दिनेश भाई पुरोहित, दलपत भाई पुरोहित सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।