PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल/खीमाराम मेवाडा
पाली। राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने आज दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। श्री राठौड़ ने लिखा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने वाले विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी से आज नई दिल्ली, संसद भवन में शिष्टाचार भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस भेंट के दौरान प्रधानमंत्री ने राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक सफलता पर टीम भाजपा राजस्थान को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया। प्रधानमंत्रीजी का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मुझे जनसेवा और संगठन को और सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है। अपना बहुमूल्य समय देने के लिए प्रधानमंत्री जी का कोटि कोटि आभार।