PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड के मावल गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई। मावल निवासी देवाराम अपनी भैंस को सुबह घर से चराने के लिए बाण माता से शिवम लाइब्रेरी वाले मार्ग से अपने खेत ले जा रहे थे।
बालू भाई के घर के पास एक विद्युत पोल में लगे तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामवासियों ने प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई करने और पीड़ित पशुपालक को मुआवजा दिलवाने का आग्रह किया है।
