PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
पाली-नारलाई गांव के एक युवक ने जनवरी में भाई की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में कोर्ट के जरिए हत्या का मामला दर्ज कराया है। देसूरी थाने में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसकी भाभी ने प्रेमी के साथ मिल कर भाई की हत्या कर सबूत नष्ट किए। पुलिस ने बताया कि देवली कलां हाल नारलाई निवासी फारूख पुत्र ईमाम बख्श ने रिपोर्ट में बताया कि भेड़-बकरियों की खरीद-फरोख्त के चलते परिवार काफी समय से नारलाई गांव में रहता है।
रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई रफीक खान भी यही काम करता था, जो गांव में अपनी पत्नी व बेटी के साथ अलग से रहता था। आरोप है कि देवली कलां गांव का इमरान उसके भाई रफीक के पास गाड़ी चलाता था, जिसके अवैध संबंध उसकी भाभी से थे।
रिपोर्ट में आरोप लगाया कि अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर भाभी व उसके प्रेमी ने 10 जनवरी, 2024 की रात को उसके भाई रफीक की हत्या कर हादसे का रुप देते हुए सबूत नष्ट किए। पुलिस ने हत्या व साक्ष्य मिटाने के आरोप में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।