PALI SIROHI ONLINE
मारवाड़ जक्शन-सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन, कार्यकारणी एवं पोस्टर का हुआ विमोचन
“मात्र सवा रुपये में होगा विवाह”
मारवाड़ जंक्शन: आज मारवाड़ जंक्शन में 30 अप्रैल को आयोजित होने वाले “सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन” की विवाह कार्यकारिणी एवं पोस्टर विमोचन मारवाड़ जंक्शन में किया गया, कवि आदित्य मौर्य ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन में पहली बार “21 जोड़ो” का सर्वसमाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है, इस विवाह सम्मेलन में आर्थिक रूप से गरीब, असहाय, अनाथ युवक युवतियों का विवाह नि:शुल्क करवाया जाएगा।।
विवाह समिति अध्यक्ष प्रहलाद कंडारा ने जानकारी देते हुए कहाँ की विवाह समारोह के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 दिसम्बर से आरंभ हो जाएगी, आवेदनकर्ता सवा रुपए विवाह समिति के पास जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, वही सरक्षक नगेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहाँ की मारवाड़ में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है,
जिन कन्याओं के माता पिता नहीं है उनकी इस विवाह समिति में प्राथमिकता रहेंगी, वही शैलेश जी वर्मा एवं पोपट जी पटेल ने समिति एवं कार्यकारणी के बारे में सभी को अवगत करवाया, आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अप्रैल रहेगी, दिनेश सोलंकी ने बताया कि 36 कौम को साथ लेकर सामाजिक एकता रूपी इस कार्यक्रम में भिन्न भिन्न जाति के वर वधु के जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर समिति सरक्षक एवं पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट नगेन्द्र सिंह गुर्जर, संरक्षक शैलेश वर्मा, पोपट भाई पटेल, रामलाल चौहान, छगनलाल गर्ग समिति अध्यक्ष प्रहलाद कंडारा, संस्था चेयरमैन एवं कोषाध्यक्ष कवि आदित्य मौर्य एवं सचिव दिनेश कुमार सोलंकी, कैलाश चौहान, सुरेश सेन, मोटाराम बोचावत, एडवोकेट सुरेश आर्य, एडवोकेट गणेश देवड़ा, देवेंद्र पंवार, कमलेश माली, एडवोकेट प्रदीप पंवार, हजारीलाल माली, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

