PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-लूणी थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के मामले पुलिस ने करीब पाँच माह से फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्त ओमप्रकाश व किशनाराम को गिरफ्तार किया है।
लूणी थानाधिकारी लूणी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि करीब पांच माह पहले गोपनीय सूचना पर दबिश 1600 टन अवैध बजरी व वाहन जब्त किया था। तलाशी के दौरान पुलिस ने पूर्व में तीन मुलजिम सागर राम, बुधाराम और बाबूलाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।
फरार चल रहे दोनों आरोपी अब गिरफ्तार
इस मामले में पाँच माह से फरार दोनों आरोपी ओमप्रकाश (52) पुत्र गंगाराम, किशनाराम (40) पुत्र देवाराम (40 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
