PALI SIROHI ONLINE
बाली। लुणावा में हिंदू सम्मेलन के तहत निकाली वाहन रैली, हुए हनुमान चालीसा के पाठ….
हिंदू धर्म सर्वश्रेष्ठ धर्म है…. बटेंगे तो कटेंगे…..
लुणावा में हिंदू जागरण की दिशा को नई चेतना प्रदान करने एवं अयोध्या भगवान श्री राम मंदिर की वर्ष गांठ पर लुणावा स्थित परिहार बाड़ी महाराणा प्रताप चौक लुणावा में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में *कृष्णभक्त महेन्द्रानंद गिरी महाराज* गुड़ा मांगलिया ने कहा जातिवाद के जहर के कारण आज हिन्दू बट रहा है वो हिंदुओं के लिए बहुत बड़ी समस्या होगी,धर्म ओर धरा नहीं बचा पाए तो आनेवाली पीढ़ी आपको हमेशा कोसेंगी।
मुख्य वक्ता *नरेश बोहरा नाडोल* ने कहा कि बच्चों को संस्कार देवे ओर हिन्दू धर्म जो सदियों से अपनी छाप विश्व में बनाए हुए है उसको तोड़ने हेतु अन्य धर्म के लोग तैयार बैठे है कई अन्य धर्म के लोग आपके बहन,बेटियों,भाइयों को बहलाकर धर्मपरिवर्तन करवा रहे है अभी अगर सभी सावधान नहीं हुए तो भविष्य कि पीढ़ी के लिए बहुत डरावनी तस्वीर सामने आने वाली है।
वही *महंत संतोष दास महाराज* छोटू महाराज हिंगलाज धाम दातीवाड़ा ने कहा कि धर्म के साथ गौ माता की रक्षा करना हर हिंदू का दायित्व है ,अगर बटेगे तो कटना है ही।
*साध्वी सोनू सरकार दिव्य देव दरबार खिमेल* ने महिलाओं को कहा कि आज की नारी को डर कर जीने कि जरूरत नहीं निडर होकर जीना है ओर धर्म कि राह पर आगे बढ़कर बच्चियों को अच्छे संस्कार देते हुए वर्तमान में सोशल मीडिया पर लड़कियों को गंदी रील बनाने से रोकना होगा,नारी शक्ति होती है ओर वर्तमान दुर्दशा से आज किस स्थिति में है सोचना होगा।
वही *योगी सुरेंद्रनाथ कृपलानी,संत मग़नदास महाराज* ने भी अपना वक्तव्य दिया।
*वाहन रैली का भव्य आयोजन* -हिंदू सम्मेलन के तहत आयोजित वाहन रैली सुबह
लुणावा प्रताप चौक से प्रारंभ होकर ,करनवा, सादडा, गुड़ा कल्याण सिंह, लाटाडा गावो के विभिन्न गली मोहल्लों से जय श्री राम के नारे लगाते हुए स्वयंसेवकों का जत्था निकला तो ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया।
*संतो का भव्य स्वागत ओर शोभायात्रा* हिंदू सम्मेलन को लेकर दोपहर करीब 1.00बजे चारभुजा मंदिर लुणावा पर संत कृष्णभक्त महेन्द्रानंद गिरी महाराज गुड़ा मांगलिया,साध्वी सोनू सरकार दिव्य देव दरबार खिमेल, महंत संतोष दास महाराज छोटू महाराज हिंगलाज धाम दातीवाड़ा, योगी सुरेंद्रनाथ कृपलानी शिव आश्रम सादडा,संत मग़नदास महाराज रामदेव मंदिर लक्ष्मीनारायण धाम बारवा, नरेंद्र बोहर नाडोल का सनातन धर्मप्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया ओर यहां से प्रताप चौक तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।
*हनुमान चालीसा के हुए पाठ* इस दौरान समस्त सर्व हिन्दू समाज द्वारा 1008 हनुमान चालीसा के पाठ भी किए गए।
*युवक युवतियों ने किया नाटक मंचन ओर कविता पाठ* कार्यक्रम के दौरान प्रांजल सेन,सिद्धि, भुवनेश सोमपुरा सहित युवक युवतियों ने वर्तमान समय में हिंदू समाज के टूटने का कारण ओर धर्म से जुड़ेरहने के विषय पर सुंदर नाटक ओर कविता पाठ किया।
समस्त सर्व हिन्दू समाज लुणावा मंडल द्वारा भामाशाह परिवार ओर सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
मंच संचालक शंकर परमार करनवा ने किया।

