PALI SIROHI ONLINE
बाली। सेवाड़ी के लूनावा गांव में करनवा-लूनावा सड़क मार्ग पर एक निजी बस और मोटरसाइकिल के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक महिला और तीन बच्चियों समेत चार अन्य को मामूली चोटें आईं।
घायलों को तुरंत लूनावा के प्राथमिक अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान शंकर गरासिया के रूप में हुई है। उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे लूनावा से बाली के जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों में गीता गरासिया, उनकी बेटी पुष्पा गरासिया और दो अन्य बालिकाएं सोनू गरासिया व सुखी गरासिया शामिल हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, महिला गीता गरासिया अपनी दो भतीजियों को मेवाड़ से पिपला छोड़ने के लिए अपने पीहर जा रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस कांस्टेबल दिलीप और लूनावा गांव के युवा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

