PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के वन क्षेत्र में एक लेपर्ड घायल हालत में मिला। जिसके सिर, पंजे, जबड़े सहित बॉडी में जगह-जगह चोट के निशान मिले। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लेपर्ड का उपचार शुरू किया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संभवत दूसरे नर लेपर्ड से टैरिटेरी के लिए हुए झगड़े में लेपर्ड घायल हुआ। पैर में चोट के कारण उसे चलने में दिक्कत होने से वह एक जगह बैठ गया।
जोजावर क्षेत्रीय वन अधिकारी विजेन्द्रसिंह ने बताया- मारवाड़ जंक्शन के काजलवास धाम के अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र के पीछे घायल हालत में लेपर्ड के बैठे होने की सूचना पर बुधवार को राजसमंद की टीम के साथ मौके प पहुंचे। रेस्क्यू कर लेपर्ड को जोजावर पशु चिकित्सालय लाया गया। जहां उसका उपचार करवाया गया और फिलहाल काली घाटी स्थित वन विभाग की चौकी क्षेत्र में उसे रखा गया है और इलाज जारी है। घायल हालत में मिले इस मेल लेपर्ड की उम्र करीब साढ़े चार साल के करीब है। रेस्क्यू के दौरान सहायक वनपाल मोहब्बत सिंह, वनपाल नरपत कुमार, वनरक्षक सोहन सिंह
आदि शामिल रहे।
वीडियो
टैरिटरी के झगड़े में हुआ घायल
जोजावर क्षेत्रीय वन अधिकारी विजेन्द्रसिंह ने बताया- लेपर्ड के सिर, गले, जबड़े, पंजे के पेड में चोट लगी है। सिर में हुए घाव में मवाद हो रखा है और कीड़े पड़े हुए है। घायल होने और भूखा होने के कारण थक हार कर लेपर्ड एक जगह बैठ गया। विभागीय टीम के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले टैरिटोरियल फाइल को लेकर हुए झगड़े में लेपर्ड के घायल होने की संभावना है।