PALI SIROHI ONLINE
लालगंज-प्रतापगढ़ के जेठवारा पुलिस ने दशहरा पर्व के मौके पर परिजनों से मिलने आए गैंगस्टर और 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं। पुलिस की टीम इसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
जेठवारा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक अरुण कुमार मौर्य, आरक्षी धर्मेंद्र बिंद और अमन यादव इलाके में गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि पूरनपुर खास निवासी छोटेलाल यादव, दशहरा पर्व पर अपने घरवालों से मिलने आया है।
इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी के खिलाफ छापेमारी की। आरोपी छोटेलाल जब भागने लगा तो सिपाही धर्मेंद्र बिंद ने उसे दौड़ा कर धर दबोचा और थाने लाया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
छोटेलाल ने किए कई खुलासे
जेठवारा थानाध्यक्ष ने बताया कि इनामी बदमाश छोटेलाल यादव ने पुलिस पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा किया। उसने बताया कि 9 जुलाई को उसने वादी रिकवरी एजेंट सोनू सिंह, निवासी चंदेवरा थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ को कोतवाली देहात के भुवालपुर डोमीपुर पुरनपुर में तमंचा सटाकर मोबाइल, लैपटॉप और नगदी लूट ली थी।
इसी तरह 24 दिसंबर 2021 को उसने जेठवारा के कृपा शंकर विश्वकर्मा की पत्नी को तमंचा सटाकर साधुरी शिरोमणि विद्यालय के निकट पर्स आदि लूट लिए थे। इसके अलावा उसने कुंडा मजरे जमेठी बेलहा बाग निवासी एक व्यक्ति का ट्रैक्टर भी लूट लिया था।
पुलिस अधीक्षक ने किया सिपाही का सम्मान
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने जेठवारा इलाके में इनामी बदमाश को पकड़ने वाले सिपाही धर्मेंद्र बिंद के साहस की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया है। एसपी ने सिपाही को प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्य की प्रशंसा की है।
आगे की कार्रवाई जारी
गिरफ्तार गैंगस्टर की गिरफ्तारी से पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी। पुलिस ने बताया कि अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।