PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा तहसील के कोजरा गांव के जंगल में गुरुवार सुबह चारा चरने के लिए गई 15 बकरियों की शाम करीब 4:00 बजे किसी विषाक्त पदार्थ के खाने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा तहसील के कोजरा गांव के जंगल में कोजरा निवासी लीला राम पुत्र संकल राम देवासी उसकी बकरियों को लेकर चराने के लिए गया था। शाम करीब 3:00 बजे तक बकरियां अच्छे से रही, लेकिन 4:00 बजे अचानक से 18 से 20 बकरियां जोर-जोर से चिल्ला कर जमीन पर लेटने लगीं। देखते ही देखते 15 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। बकरियों को मारता देखा उसने तुरंत मिलने वाले साथियों के साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी।
जैसे-जैसे बकरियां मरती रहीं लीलाराम देवासी की हालत खराब होने लगी। किसी तरह उसके मिलने वालों ने उसे हिम्मत दिलाते हुए पशु अस्पताल में सूचना दी। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि पशु किसी अज्ञात पदार्थ के खाने से उनकी तबीयत खराब हुई और बाद में मौत हो गई।