PALI SIROHI ONLINE
जितेंद्र कुमार
खौड़ पंचायत में जनसुनवाई एडीएम ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं , गोचर का किया निरीक्षण जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जगह जगह पानी पाइपलाईन लिकेज के बारे में बताया खौड़ ग्राम पंचायत प्रांगण में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर बजरंगसिंह की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ । जन सुनवाई में ग्रामीण ने डाक भवन, चिकित्सालय भवन सहित
विभिन्न समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में जगह जगह मुख्य पाइपलाइन के लीकेज बारे में अवगत करवाया । खौड़ निवासी इंदाराम मेघवाल ने पटवारी द्वारा खातेदारी भुमी में फ़ौतेगी म्यूटेशन एक वर्ष बाद नहीं खोलने को लेकर लिखीत में अवगत करवाया। इस दौरान एडीएम ने खौड़ पादरली रोड स्थित गौचर भूमि को जड़ मूल से साफ करने हेतु निरीक्षण किया। इस मौके पर सरपंच दुर्गा दाधीच, जिला परिषद सदस्य दुर्गा सिरवी, पीईईओ मनाराम मीणा, ग्राम विकास अधिकारी शैषाराम, आरआई पोमाराम, पटवारी चिराग चौधरी, कृषि पर्यवेक्षक धर्मपाल सुथार ,उप सरपंच मालमसिंह, पूर्व सरपंच रूपेश दाधीच, किरण परिहार, मुकेश सीरवी, समाराम, ताराराम चौधरी, जसाराम मैघवाल, गोविंददास वैष्णव, ताराराम मीणा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।