PALI SIROHI ऑनलाइन
केन्द्रीय टीम ने कीरवा गांव में अमृत सरोवर का किया निरीक्षण, अमृत सरोवर को स्वच्छ व पौधारोपण एव सुंदरीकरण
बनाए रखें । (चौथाराम मीणा ) कीरवा 14 जनवरी । रानी पचायत समिति के कीरवा ग्राम पंचायत में भारत सरकार की दिल्ली टीम (एम ओ आर डी ) प्रभारी अमित दायमन व सहायक रुपेश श्रीवास्तव की टीम ने मंगलवार को कीरवा गांव पहुंचकर जल सरक्षण के लिए मनरेगा योजना से बने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया । केन्द्रीय टीम ने ग्रामीणो से अमृत सरोवर तालाब बनने से उससे होने वाले लाभ के विषय में व उपस्थित ग्रामीणो से अमृत सरोवर को और अच्छे से निर्माण कराने के संबंध में जानकारी लि
। निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय टीम के प्रभारी आई ए एस अमित दायमन ने कीरवा गांव में स्थित गुगी मामाजी मन्दिर के पास गुगी तालाब को अमृत सरोवर के निर्माण कार्य के साथ ही यहा पर संभावित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर न सिर्फ चर्चा की बल्कि तालाब को स्वच्छ बनाए रखने को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर संबंधी अधिकारीयों को निर्देश दिए । अमृत सरोवर तालाब पर मनरेगा योजना के तहत करवाए गए कार्य पौधारोपण व सुंदरी करण और आजादी के अमृत महोत्सव के अंतगर्त अमृत सरोवर योजना केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकाक्षी योजना है । इन सरोवर को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है ।
मानव जीवन का आधार जल है । लेकिन धीरे -धीरे जल स्तर कम होता जा रहा है । जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए अमृत सरोवर निर्माण कार्य कराया जा रहे हैं । ग्रामीणो ने बताया कि अमृत सरोवर से गर्मी के समय पशु – पक्षियो व आस – पास खेतो में कार्य करने वाले किसानो की प्यास बुझ रहा है । अमृत सरोवर को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है । इस अवसर पर केन्द्रीय टीम (एमओआरडी ) प्रभारी आई ए एस अमित दायमन व सहायक रुपेश श्रीवास्तव , रानी सहायक अभियन्ता भरतकुमार बामणिया , तकनिकी सहायक मोहित त्रिवेदी , विक्रमसिंह जाखोडा, बीजाराम सिदरू , सरपच घीसी देवी चौधरी ,कनिष्ठ लिपिक रमेश देवपाल , मेट चौथाराम मीणा , रिकू चौधरी , पीराराम चौधरी , खीमाराम चांगवा , मोहनलाल, बाबूलाल, मोतीसिंह , बद्वीदास, मांगीलाल मीणा सहित कई लोग उपस्थित थे ।
कीरवा । गांव में स्थित अमृत सरोवर का केन्द्रीय टीम व ग्रामीणो की उपस्थित में निरीक्षण करते हुए । फोटो