PALI SIROHI ONLINE
बाली- खुडाला फालना के लोगो ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई को ज्ञापन देकर नगरपालिका खुडाला फालना के जनप्रतिनिधियों ने अतिरिक्त जिला कलैक्टर व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर नगरपालिका क्षेत्र की मुख्य समस्याओ जिनमें मुख्य रूप से बेसहारा पशुओं को गौशाला में विस्थापित कराना, मेगा आवास योजना के आवासों का काम जल्दी पूरा कराने, नगर के सभी वार्ड में विकास कार्य स्वीकृत कराने, नगर के नदी नालो में डाले गए मलबे को हटवाना, कचरे का निष्पादन कराना आदि मुख्य समस्याओ के सात दिन में निराकरण कराने के लिए ज्ञापन दिया अन्यथा सात दिन पश्चात धरना देने की चेतावनी दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष भरत चौधरी, पार्षद महेंद्र शर्मा, ललित मालवीया, फुलेश प्रजापत, प्रवीण मेवाड़ा, मांगीलाल भटनागर, मदन सिंह, श्रीपालसिंह आदि के साथ थे।
ज्ञापन
ज्ञापन
ज्ञापन