PALI SIROHI ONLINE
खोड़-खौड़ गांव स्थित श्रीराम धुन बगीची पाठ खेडा समिति में रविवार को मीणा समाज भीम परगना प्रथम, कूरना परगना, अंजन श्वर परगना और चाणौद परगना के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। इसमें समाज की 75 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मीणा समाज गौतम ऋषि ट्रस्ट के अध्यक्ष रतनलाल मीणा आमलिया ने कहा कि शिक्षा ही समाज की असली पूंजी है। विद्यार्थी केवल अंक प्राप्त करने तक सीमित न रहें, बल्कि ज्ञान अर्जित कर उसे समाज हित में लगाएं। उन्होंने कहा कि सम्मानित प्रतिभाएं भविष्य में समाज व जिले का नाम रोशन करेंगी।
तहसीलदार रतनलाल फालना, हरीश खौड़ – सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि आज सरकारी एवं निजी दोनों क्षेत्रों में अवसरों की कमी नहीं है। जरूरत है तो केवल लगन, अनुशासन, मेहनत और तकनीक के साथ कदम मिलाने की। वक्ताओं ने बालिका शिक्षा, समाज की एकता – और संस्कारों को मजबूत बनाने पर बल दिया
