PALI SIROHI ONLINE
सह्ययक अभियंता भवर लाल पिंडेल ने बताया कि दिनांक 24.10.2025 को खिन्दारा जवाई हैडवर्क्स पर शाम 07:30 बजे से आज दिनांक 27.10.2025 तक जवाई मैन नहर की सफाई, जवाई नहर खोलने एवंम पाइप लाईन मे एयर लोकिंग होने के कारण जवाई का पानी पूर्ण तया बन्द रहा जिसके कारण खिन्दारा हैडवर्क्स से जुडे तीन शहर फालना, बाली और रानी एवं नौ गावों (फालना गांव, देवतरा, खिमेल, धणी, मोखमपुरा, सरखेजडा, धाणदा, माताजी वाडा और बमणीया) मे पेयजल सप्लाई 72 घण्टे देरी से होगी। सभी उपभोक्ता सूचित रहें, एवमं कष्ट के लिये खेद है।
