PALI SIROHI ONLINE
लाभ पंचमी पर ठाकुर जी को लगाया छप्पन भोग
108 दीपों की हुई महा आरती के साथ चारभुजा नाथ के गूंजे जयकारे
तखतगढ़ 27 अक्टूबर (खेमाराम मेवाड़ा) तखतगढ़ कश्मीर के जवाहर चौक स्थित श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर प्रांगण में रविवार शाम को लाभ पंचमी के अवसर पर ठाकुर जी महाराज को छप्पन भोग लगाकर 108 दीपों की मां आरती के बाद मंदिर परिसर में श्री चारभुजा नाथ के जयकारो के साथ गुंजा आसमा रविवार शाम को श्री चारभुजा ठाकुर मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सानिध्य में पुजारी रतन दास द्वारा श्री ठाकुर जी के आगे फल फ्रूट एवं भिन्न-भिन्न प्रकार की मिठाइयां सहित नेको व्यंजनों की सजावट कर विधिवत ठाकुर जी महाराज की पूजा अर्चना के बाद धूमधाम से ठाकुर जी को छप्पन भोग लगाकर पुजारी द्वारा 108 दीपों की महा आरती की गई दरमियान मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष नरसाराम कुमावत के हाथों से भी ठाकुर जी महाराज की महा आरती की गई। बाद रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंडी ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारी गण एवं नगर वासियों ने देर रात तक ठाकुर जी महाराज के दर्शनों का लाभ लिया



