PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जवाईबांध से रबी फसल सिंचाई के लिए तीसरी पाण से पूर्व सिन्दरू बांध में छोड़ पानी।
सोमवार को खुलेगी कमांड क्षेत्र की नहरे 7 जनवरी से बाराबंदी होगी लागू
तखतगढ 5 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) जवाईबांध से रबी फसल सिंचाई के लिए तीसरी पाण से पूर्व जवाई के सहायक बांध सिंदरू को भरने के लिए रविवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोपहर 2:15 बजे अधिशासी अभियंता के निर्देशन में जवाई बांध से नहर में पानी छोड़ा गया।
सिंचाई विभाग नहर खंड सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया कि रविवार दोपहर 2:15 बजे उच्च अधिकारियों के निर्देशन में तीसरी पाण से पूर्व जवाई के सहायक सिन्दरू बांध भरने के लिए पानी छोड़ा गया है। सोमवार से कमांड क्षेत्र में तीसरी पान सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा और मंगलवार से किसानो की बाराबंदी लागू हो जाएगी। साथ ही विभाग द्वारा नहरो में जमी काई/शेवाल को हटाने के लिए नहर में अलग अलग जगहों से पानी के साथ ब्लीचिंग पाउडर डाला गया जिससे नहर संचालन में अवरोध नही होगा।
इस दौरान सहायक अभियंता अक्षय कुमावत, कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनियाँ ,राकेश प्रजापत कर्मचारी भभूत सिह देवड़ा ,अमराराम मौजूद रहे।