PALI SIROHI ONLINEखीमाराम मेवाड़ाजवाई बांध से 4 नवंबर को खुलेगी नहर 5 से बाराबंदी होगी लागूजल संसाधन विभाग के अधिकारीयो ने एक ही दिन में नेहरो की सफाई कार्य करवाया पूर्णतखतगढ 3 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई बांध से रबी की फसल 2024- 25 सिंचाई के लिए 4 नवंबर को खुलेगी नहरे और 5 नवंबर को किसानो की बाराबंदी होगी शुरू शनिवार को जल संसाधन विभाग के एक्सईएन गंगाराम सुथार, एईएन अक्षय कुमार, एईएन एवं टीए रोहित चौधरी द्वारा पीएचडी विभाग 2 दिन का क्लोजर लेकर एक ही दिन में हवा महल से एचआर तक नहर मे ट्रैक्टर की सहायता से नेहरो की सफाई का कार्य मिशन मोड पर शुरू करते हुए शाम तक संपूर्ण सफाई कार्य पूरा हो चुका है। विभाग के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि शनिवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा सधन मॉनिटरिंग करते हुए 4 नवंबर से पूर्व नेहरो की सफाई कार्य को अंतिम रूप देने में जुटे हुए थे।जिससे एक ही दिन में नहरो का संपूर्ण सफाई कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। अब 4 नवंबर को नहरे खोली जाएगी और 5 नवंबर से टेल तक पानी पहुंचे ही बाराबंदी लागू हो जाएगी। दरअसल 30 अक्टूबर को सिंचाई विभाग कार्यालय सुमेरपुर में जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता गंगाराम सुथार की अध्यक्षता में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयंत सिंह गलथनी एव कमांड क्षेत्र के समस्त जल उपयोगिता संगम अध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में किसान प्रतिनिधियों द्वारा 5 नवंबर को नहर खोलने एवं 6 नवंबर से बाराबंदी शुरू करने का निर्णय लिया गया। जिसमें किसानों को 22-22 दिन की मिलेगी 4 पाण। जबकि नेहरो एवं माइनरो मरम्मत एवं सफाई कार्य पूर्ण नहीं होने को लेकर किसानों एवं विभागीय अधिकारियों के बीच चर्चा हुई। जिस पर विभागीय अधिकारियों ने कहां कि दीपावली पर्व को लेकर मजदूरों के अभाव में सफाई कार्य पूर्ण नहीं हो सका लेकिन 4 नवंबर तक नेहरो का सफाई कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया थाhttps://www.instagram.com/reel/DBvCYQLtSBf/?igsh=MXIzM2trczBoOTVkag==चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे