PALI SIROHI ONLINE
न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल, रविवार को पाली दौरे पर
पाली, 28 नवम्बर। संसदीय कार्य, विधि और कानूनी मामले, कानूनी सलाहकार एवं न्यया मंत्री जोगाराम पटेल एक दिवसीय पाली जिले के दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री जोगाराम पटेल, रविवार को सांय 05ः15 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर सांय 06ः30 बजे मेलावास सोजत के सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगें। वे सांय 7 बजे मेलावास से रवाना होकर सांय 07ः50 बजे भंसाली गर्ल्स कॉलेज में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। वे रात्री 08ः30 बजे पाली से बनासकांठा गुजरात के लिए प्रस्थान कर जायेंगें।

