PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर के ओसियां थाना क्षेत्र में रविवार 16 नवंबर को हुए विवाद में में घायल एक युवक पुखराज की मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुखराज का हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर रेड जोन में इलाज चल रहा था।
बता दें कि ओसिया थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर युवक पर हमला कर दिया था। बदमाशों ने युवक का गाड़ियों से पीछा किया इस दौरान ओसिया के बाजार से फिल्मी स्टाइल में गाड़ियां सड़क पर दौड़ती रही। बाद में बदमाशों ने एक युवक की पिटाई की। उसके बाद वहां से तेज स्पीड में गाड़ियां भगाई। इस हमले में युवक रावलसिंह घायल हो गया था। जबकि अन्य बदमाशों की गाड़ी भागते समय गाजर से भरे एक टेंपो ट्रक से टकरा गई थी।इस घटना में रावलसिंह के पांव में फ्रैक्चर हो गया। जबकि दूसरे गुट के पुखराज (30) पुत्र भींयाराम निवासी घेवड़ा, ओमपाल सिंह (30) पुत्र उमेश सिंह निवासी बुचेटी, भगवान सिंह (28) पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत, रमेश (30) पुत्र भंवराराम, देवेंद्र सिंह (24) पुत्र कालुसिंह राजपूत निवासी कपूरिया फांटा घायल हो गए थे। इनमें पुखराज की हालत गंभीर थी। जिसने गुरुवार को हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।
