PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर से दीपावली और छठ पूजा पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही भगत की कोठी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आज शाम को जोधपुर के भगत की कोठी से रवाना होगी।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन नंबर 04813, भगत की कोठी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल भगत की कोठी से बुधवार 22 अक्टूबर शाम 5:20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन शाम 5:15 बजे दानापुर पहुंच जाएगी और वापसी में ट्रेन 04814, दानापुर से गुरुवार 23 अक्टूबर की शाम 6:45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए 16 स्लीपर और 4 जनरल डिब्बे होंगे, जो गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
