PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण की चामू थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए एक एसयूवी कार से 90 कार्टन अवैध शराब बरामद की। मामले में आरोपी तस्कर ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लग्जरी कार में अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। जिसे नाकाबंदी पर पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया। इस पर चालक चलती गाड़ी से कूद कर भाग गया। वहीं उसके दूसरे साथी को पीछा कर पकड़ा गया।
पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि चामू थाना अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम ने खुडियाला टोल प्लाजा के पास भारतमाला एक्सप्रेस वे पर नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान एक काले रंग की एसयूवी कार आते हुए दिखाई दी। जिसे पुलिस जाब्ते ने रुकने का इशारा किया तो एसयूवी चालक नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को भगाने लगा। इस पर पुलिस ने SUV का पीछा कर उसे रुकवाने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी को धीरे कर चलती गाड़ी से कूद गया। वहीं उसके साथ बैठा एक युवक भी कूद कर पास के खेतों में भागने लगा।
पुलिस ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया। जिसकी पहचान ओमप्रकाश पुत्र रघुनाथ राम विश्नोई निवासी राजीव नगर पुलिस थाना सांचौर हुई और साथ में भागने वाले साथी की पहचान हनुमान राम पुत्र मोहन राम विश्नोई निवासी राजीव नगर पुलिस थाना सांचौर हुई। हनुमान राम की रात के समय पुलिस ने खेतों में तलाश की लेकिन वह नहीं मिला नहीं सव से अवैध शराब के 90 कार्टून भरे हुए मिले फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जान शुरू की है।