PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। महाराणा प्रताप के साथ 16वीं सदी में मुगल सेना से लोहा देने वाले राणा पूंजा के इतिहास को लेकर शनिवार को मारवाड़ राजपूत सभा ने अपना विरोध जताया है और जिला कलेक्टर व आईजी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि राणा पूंजा के इतिहास को लेकर कुछ लोगों द्वारा गलत जानकारी फैलाई जा रही है। राणा पूंजा राजपूत समाज से थे और महाराणा प्रताप साथ मिलकर उन्होंने कई युद्ध लड़े थे।
ज्ञापन देने के लिए पहुंचे मारवाड़ राजपूत सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि राणा पूंजाजी सोलंकी थे। जो पानरवा ठिकाने से संबंध रखते थे। आज भी उनकी पीढ़ियां वहां पर निवास करती है। पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने द्वारा राणा पूंजा को अपने समाज का बताया जा रहा है और गलत इतिहास को बताया जा रहा है। ऐसे में राजपूत समाज में रोष है। पदाधिकारियों ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।