
PALI SIROHI ONLINE
आशापुरा गोमट से साबरमती स्टेशनों के बीच रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन आज
-गुरुवार को साबरमती से लौटेगी
-एक ट्रिप के लिए चलने वाली ट्रेन में यात्रियों के लिए होंगे 17 जनरल डिब्बे
-लूनी-समदड़ी-जालोर-भीलड़ी के रास्ते चलेगी ट्रेन
जोधपुर। रेल प्रशासन द्वारा रामदेवरा मेला में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए बुधवार को आशापुरा गोमट से भीलड़ी के रास्ते साबरमती स्टेशनों के बीच रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है,एक ट्रिप के लिए चलाई जा रही ट्रेन गुरुवार को साबरमती से रवाना होकर आशापुरा गोमट लौटेगी।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रामदेवरा आवागमन के लिए जातरुओं की सुविधा हेतु ट्रेन 04703,आशापुरा गोमट स्टेशन से बुधवार 27 अगस्त को (1 ट्रिप) दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर रामदेवरा स्टेशन पर 3.45 बजे आगमन व 3.50 बजे प्रस्थान कर जालोर-भीलड़ी के रास्ते अगले दिन सुबह 3.30 बजे साबरमती स्टेशन पहुंच जाएगी।
वापसी में ट्रेन 04704,साबरमती से 28 अगस्त गुरुवार को(1 ट्रिप) सुबह 5 बजे रवाना होकर उसी दिन दोपहर 3.55 बजे रामदेवरा स्टेशन आकर 4 बजे रवाना होकर 4.30 बजे आशापुरा गोमट पहुंच जाएगी।
ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए 15 जनरल व 2 गार्ड एसएलआर सहित 17 डिब्बे होंगे।
ट्रेन आवागमन में इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
ट्रेन आवागमन में रामदेवरा,फलोदी, ओसियां,जोधपुर,लूनी,समदड़ी,जालोर,मारवाड़ भीनमाल,धनेरा, भीलड़ी और महेसाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ट्रेन का जोधपुर आगमन का समय
ट्रेन 04703, आशापुरा गोमट-साबरमती मेला स्पेशल जो 27 अगस्त बुधवार को आशापुरा गोमट से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर रेलवे स्टेशन पर शाम 7.05 बजे जोधपुर आकर 7.15 बजे रवाना होगी जबकि ट्रेन 04704,जो 28 अगस्त गुरुवार को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर स्टेशन पर दोपहर 12.50 बजे आकर 1 बजे रवाना होगी।


