PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-आपसी विवाद में जोधपुर में नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते में तैनात कर्मचारी ने पत्नी की हत्या कर दी। सुबह बच्चे मौसी के घर से पहुंचे तो मां को पलंग पर बेसुध पाया और सिर कम्बल से ढका था। हटाया तो देखा चेहरा खून से सना था। बच्चों ने चिल्लाकर कर पड़ोसियों को बुलाया और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वारदात के बाद से निगम कर्मी फरार है। उसका फोन भी बंद है। पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया है और पति की तलाश में जुटी है। घटना शहर के रातानाडा थाने इलाके की हरिजन बस्ती की सुबह 8 बजे की है। पुलिस मौके पर पहुंची थी और यहां से साक्ष्य जुटाएं हैं।
पहले भी कर चुका मारपीट
एसीपी हेमंत कलाल ने बताया- रातानाडा की हरिजन बस्ती में पूजा की हत्या देर रात की गई है। घटना को लेकर FSL टीम ने साक्ष्य जुटाएं हैं। पति अजय पर हत्या का शक जताया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, आरोपी की तलाश जारी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अजय नशे का आदी है और पूजा के साथ पहले भी मारपीट कर चुका था।
सिर से बह रहा था खून
हरिजन बस्ती के अध्यक्ष राजेश तेजी ने बताया कि उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। पत्नी पूजा कुछ दिन पहले भी अजय की मारपीट की शिकायत लेकर रातानाडा थाने गई थी लेकिन उसे समझाइश कर वापस भेज दिया था। कल रात को बच्चे मौसी के घर गए हुए थे। बच्चे जब वापस लौटे और जब घर पहुंचे तो मां को देखा उसके सिर पर कंबल थी, कंबल हटाई तो चोट लगी थी और खून बह रहा था। बच्चों ने चिल्ला कर पड़ोसियों को बुलाया।
नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते में कार्यरत है पति
राजेश ने कहा- इस दौरान मैं भी वहां पहुंचा। पूजा लहूलुहान हालत में पड़ी थी। हमने सोचा अस्पताल ले जाया जाए। लेकिन, जब हाथ कि नस को टटोला तब पता चला वह अब इस दुनिया में नहीं है। घर में अजय पूजा और उसके बेटा और बेटी रहते थे। पति अजय नगर निगम में सफाई कर्मचारी है और फिलहाल उत्तर नगर निगम में अतिक्रमण दस्ते में कार्यरत है। पुलिस के अनुसार हत्या कब और कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। मौके पर एफएसएल टीम साक्ष्य जुटा रही है।