PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण की ओसियां थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 16 किलो अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ को समीप के ही गांव से खरीद कर लेकर आए थे।
जानकारी देते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत के सुपरविजन में ओसियां थाना अधिकारी राजेश कुमार गजराज की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने फलोदी रोड पर एक संदिग्ध क्रेटा गाड़ी को रुकवाया। तलाशी के दौरान गाड़ी में काले रंग का कट्टा मिला। जिसमें 16 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। इसके अलावा गाड़ी से एक नंबर प्लेट भी बरामद की गई पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मुकेश पुत्र विशनाराम जाट निवासी रतानियों की ढाणी बैरडों का बास, पुलिस थाना ओसियां और गाड़ी चला रहे करनाराम पुत्र मुल्तान राम जाट निवासी प्रहलादपुरा पुलिस थाना चामू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उसने यह डोडा पोस्त प्रेमाराम उर्फ प्रेम खोत पुत्र मेहताब राम जाट निवासी बडौड़ा गांव चंडालिया
पुलिस थाना ओसियां से खरीद कर लाया था।