PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह सिसोदिया नारलाई
मॉर्निंग वॉक करते-करते एसआई को आया अटैक:ट्रैक पर ही गिर पड़े, शव देखकर मां-पत्नी बेसुध हुई; साल 2014 में पुलिस में भर्ती हुए थे
जोधपुर में मॉर्निंग वॉक करते समय सब इंस्पेक्टर (SI) करणी दान (39) को हार्ट अटैक आ गया। वे अचेत होकर ट्रैक पर गिर पड़े। लोग उनको एम्स ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। करणी दान साल 2014 में सब इंस्पेक्टर के पद पर पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वे जोधपुर ग्रामीण की डीएसटी टीम के प्रभारी थे।
जोधपुर ग्रामीण के एएसपी भोपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह 9 बजे भगत की कोठी स्थित कृष्णा नगर के पार्क में करणी दान मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वे ट्रैक पर गिर पड़े थे। सूचना पर खेड़ापा थानाधिकारी लाखाराम सहित अन्य स्टाफ भी अस्पताल पहुंचा था। करणीदान बालोतरा के बड़नावा जागीर के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी, 6 साल का बेटा और मां है।
परिजनों को जैसे ही करणीदान के निधन की खबर मिली, उनका बुरा हाल हो गया। करणी दान का शव देखते ही पत्नी पारस कंवर और मां भंवरी देवी बेसुध। मां बार-बार कहती रही कि भगवान ने उन्हें क्यों नहीं अपने पास बुलाया।
करणीदान की पत्नी पारस कंवर ने बताया कि वो रात को 12 बजे ड्यूटी से घर आए थे। सुबह पार्क में घूमने निकले थे। बार-बार रोते हुए यही कह रही है थी कि अब बेटे और उनका क्या होगा। भगवान ने आज इतना बुरा दिन क्यों दिखाया। इससे पहले मुझे मौत क्यों नहीं आई। कुछ समय पहले ही जोधपुर में प्लॉट लिया था। जहां पर मकान का निर्माण कार्य शुरू करवाने वाले थे।