PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में एक रिटायरमेंट कार्यक्रम में गोली लगने से घायल हुए बैंड वादक की मौत के बाद चल रहा धरना शुक्रवार शाम को समाप्त हुआ। प्रशासन की समझाइश के बाद परिजनों ने धरना हटा लिया। वहीं मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम भी करवाया जाएगा। पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी।
गौरतलब है की जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र के हैवी इंडस्ट्रीज एरिया में सीजीएसटी के इंस्पेक्टर के 30 सितंबर को हुए रिटायरमेंट कार्यक्रम में उनके भांजे अजीत सिंह की ओर से 12 बोर राइफल से फायर किए गए थे। इससे बैंड वादक फखरुद्दीन घायल हो गया था।
जहां 10 दिन बाद गुरुवार को एम्स जोधपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद से ही परिजनों की ओर से अजीत सिंह पर हत्या का मुकदमा चलाने और सरकार से मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा था। उसी को लेकर सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मृतक के परिजनों से समझाइश की जा रही थी। अब प्रशासन के साथ वार्ता सफल होने पर धरना हटा लिया गया है।
बासनी थाना अधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि परिजनों की ओर से विभिन्न मांगों पर सहमति बनने पर धरना हटा लिया गया। मृतक के परिजनों को पीड़ित प्रतिकार योजना के तहत पांच लाख रुपए देने, गोली चलाने वाले पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने को लेकर सहमति बनी।