PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा राजपूत
जोधपुर में 4 करोड़ का गांजा तस्कर पकड़ा:आईआईटी-लॉ यूनिवर्सिटी में सप्लाई करता था; ओडिशा से राजस्थान लाने के 8 लाख दिए थे।
जोधपुरNCB ने राजस्थान में 4.30 करोड़ की गांजे की खेप मंगाने वाले तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। इस खेप को ओडिशा से जोधपुर पहुंचाने के लिए तस्कर ने 3 आरोपियों से 8 लाख में डील की थी। ओडिशा से नशे की खेप लेकर आ रही पिकअप को काले रंग की स्कॉर्पियो एस्कॉर्ट करते हुए चलती थी। वह इस नशे को जोधपुर के बड़े कॉलेजों और युवाओं को सप्लाई करने वाला था।
NCB के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया- NCB इस मामले में पहले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 3 दिसंबर की रात NCB के हाथ लगा सरगना मेहाराम बिश्नोई करवड़ थाना क्षेत्र, विनायपुरा का निवासी है। जांच में जोधपुर में ओडिशा से आ रही नशे की खेप को लेकर बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
पुलिस ने 24 मई को पिकअप में से 4.30 करोड़ का गांजा पकड़ा था। यही काले रंग की स्कॉर्पियो इसे एस्कॉर्ट करती थी।
NCB के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया- प्रारंभिक पूछताछ में मालूम चला है कि मेहाराम 2004 से गांजे की तस्करी में लिप्त है। इसी ने ओडिशा से गांजे की खेप मंगाने के लिए लाखों रुपयों का बंदोबस्त किया था। मेहाराम ने इसे लाने के लिए 8 लाख से अधिक की राशि गांजे की सप्लाई के लिए लगाई थी। उसने तस्कर राकेश साई और बलदेव को पैसा दिया था। राकेश साई और बलदेव ओडिसा से गांजा लेकर जोधपुर आए थे।
यह दोनों पहले से ही एनसीबी की गिरफ्त में हैं। मेहाराम इस नशे की खेप को जोधपुर में नागौर रोड पर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(आईआईटी), नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू), फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान (एफडीडीआई) जोधपुर में स्टूडेंट्स को बेचता था।
पिकअप में मिली थी करोड़ों की ड्रग्स
NCB जोधपुर की टीम ने इसी साल 24 मई को फिटकासनी (जोधपुर) स्थित गोरा होटल के पास एक महिंद्रा पिकअप वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से 71 पैकेट गांजा बरामद किया था। इसके बाद की कार्रवाई में 99 अतिरिक्त पैकेट भी जब्त किए गए। इस प्रकार कुल 865 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹4.30 करोड़ आंकी गई। इस कार्रवाई में पिकअप ड्राइवर अनिल कुमार निवासी बिश्नोइयों की ढाणी मोगड़ा कला जोधपुर को गिरफ्तार किया था।
स्कॉर्पियो एस्कॉर्ट करती थी
ड्राइवर ने पूछताछ में बताया- उसके आगे एस्कॉर्ट करने के लिए एक स्कॉर्पियो भी चलती थी। इसके बाद NCB की टीम ने 100 से अधिक चेक पॉइंट्स पर इस काले रंग की स्कॉर्पियो को तलाश किया। CCTV फुटेज से इसकी नंबर प्लेट (RJ-19-UC-2642) के आधार पर जोधपुर से गुमान सिंह (33) पुत्र अशोक गहलोत, निवासी हनुमान बास चौखा व नरेंद्र सिंह (34) पुत्र सुमेर सिंह निवासी बासनी सेजा को गिरफ्तार किया।
*तस्करी के बड़े रैकेट हो सकेगा खुलासा*
तीनों आरोपियों से चली पूछताछ में 13 सितंबर 2024 को बलदेव सिंह गहलोत उर्फ बंटी और पांचवें तस्कर भागीरथ गुढ़ा बिश्नोईयान को 22 अक्टूबर को गिरफ्त में लिया। अब आरोपियों से नशे की खेप को लेकर पूछताछ की जाएगी। NCB के अनुसार, इतनी बड़ी नशे की खेप में कई अन्य तस्कर भी शामिल ही सकते हैं। 6 गिरफ्तारी के बाद अब कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अन्य तस्करों को भी गिरफ्त में लिया जाएगा