PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-पुलिस कमिश्नरेट की बासनी थाना पुलिस ने सांगरिया फांटा पर फायरिंग कर हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर यहां लाया गया है। आरोपी फायरिंग और हत्या करने के बाद पंजाब की तरफ फरार हो गए थे। इनके खिलाफ पंजाब में भी आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है। फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है। जिसमें कई खुलासे होने की भी उम्मीद हैं।
पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए एसीपी वेस्ट छवि शर्मा ने बताया कि स्कूल मामले को लेकर सीपी राजेंद्र सिंह के निर्देशन में डीसीपी राजश्री राज, एडीसीपी निशांत भारद्वाज और उनकी टीम के सुपरविजन में बासनी थाना अधिकारी मोहमद शफीक खान की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
अंधाधुंध फायरिंग की थी
गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को जोधपुर के कृष्णा नगर सांगरिया फांटा क्षेत्र में फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमें सुभाष नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मृतक सुभाष के चाचा चेनाराम ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि उनके भतीजे को किसी ने मोबाइल पर इंस्टाग्राम से मैसेज मिलने पर सांगरिया फांटा अर्जुन मोबाइल के पास की गली में बुलाया। यहां दो लड़के बाइक रोड पर खड़ी कर उनके भतीजे सुभाष के पास आए। इतने में एक लड़के ने उससे बात शुरू की। दूसरे ने पिस्तौल निकाल कर उनके भतीजे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे उनके भतीजे सुभाष की गोली लगने से मौत हो गई। इसको मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
मामले में कार्रवाई करते हुए टीम ने हत्या की वारदात के मुख्य सूत्रधार जितेंद्र बिश्नोई पुत्र पप्पाराम विश्नोई (31) निवासी खेड़ी सालवा पुलिस थाना डांगियावास, हाल महादेव नगर बनाड़ को पूर्व में गिरफ्तार किया था। जिसे बाद में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।
प्रोडक्शन वॉरंट पर पंजाब से लाई
मामले में मौके पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी और हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को नामजद किया गया। जिनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई। इस मामले में पुलिस ने अनिल कुमार उर्फ अनिल गोदारा (20) पुत्र शैतान सिंह बिश्नोई निवासी कुड़ी पटाउ पुलिस थाना पचपदरा, मोहम्मद आसिफ (27) पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी वार्ड नंबर 32 मस्जिद वाली गली इंदिरा कॉलोनी पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जिला पाली और भानु सिसोदिया (25) पुत्र मानक दमामी निवासी राजपूत छात्रावास वाली गली इंदिरा कॉलोनी पाली को प्रोडक्शन वारंट पर आज पंजाब से लाया गया।
आरोपी घटना के बाद फरारी काटने के लिए जोधपुर से फरार होते हुए बालोतरा, उदयपुर से होते हुए दिल्ली पहुंचे और यहां से हरियाणा होते हुए पंजाब के मोहाली की तरफ भाग गए थे। 10 अक्टूबर को पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने पुलिस थाना डेरा बस्सी मोहाली क्षेत्र में दो अवैध पिस्टल, कारतूस सहित तीन को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर आज जोधपुर लाया गया। तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है।