PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-फलोदी जिले के बाप थाना क्षेत्र में मकान में चोरी का मामला सामने आया है। घटना के समय मकान में रहने वाले लोग जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान से सोने चांदी के आभूषण, महंगे कैमरे और अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गए। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
बर्थडे पार्टी में गया था परिवार
थाने में थे रिपोर्ट में अल्लागपन पुत्र पलानीअप्पन ने बताया कि वह एलएनटी कंपनी में काम करते हैं। 4 अक्टूबर की रात में उनके किराए के मकान का ताला तोड़कर चोर सोने चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गए। घटना के समय उनके परिवार के लोग जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे और इसी का फायदा उठाकर चोर मकान में घुसे।
वापस लौटे तो मकान के ताले टूटे हुए थे और घर के अंदर से महंगा कैमरा, सोने की अंगूठियां, गले की चेन, सिल्वर ब्रेसलेट गायब मिले। आसपास की जगह पर तलाश के बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।