PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चार घायल हो गए। हादसा बोरानाड़ा थाना इलाके के भांडू गांव के पास हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया है।
बोरानाड़ा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया- भांडू गांव के पास दोपहर करीब तीन बजे यह हादसा हुआ है। अल्टो कार बाड़मेर की तरफ से आ रही थी। वहीं ट्रक जोधपुर की तरफ से जा रहा था। इस दौरान दोनों में आमने-सामने की भिड़ंत हुई है। हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं चार लोग गंभीर घायल है। जिन्हें एम्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। पुलिस मृतकों व घायलों की जानकारी जुटा रही है।