PALI SIROHI ONLINE
रेलवे स्टेशन पर बन रही दो मल्टीलेवल कार पार्किंग से शहर को मिलेगी एक हजार गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा
-एक साथ 650 कारों और 350 दुपहिया वाहनों के पार्किंग की मिलेगी सुविधा
-भगत की कोठी साइड की एमएलसीपी की चार पांचवीं मंजिल का कार्य प्रगति पर
-शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के प्रयासों को मिलेगी गति
जोधपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 474 करोड़ रुपए की लागत से चल रहे जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में यातायात सुविधा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
स्टेशन के दोनों ओर भगत की कोठी साइड (ओलंपिक रोड) और राईका बाग साइड (हरीश जोशी मार्ग) दो मल्टीलेवल कार पार्किंग (एमएलसीपी) का निर्माण तेजी से जारी है। इनके पूरा होने पर लगभग एक हजार वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
भगत की कोठी साइड की पांच मंजिला मल्टीलेवल कार पार्किंग बिल्डिंग की चार मंजिलों का ढांचागत निर्माण पूरा कर लिया गया है और पांचवीं मंजिल पर कार्य प्रगति पर है। निर्माण के साथ-साथ फिनिशिंग का काम भी साथ-साथ किया जा रहा है।
वहीं राईका बाग साइड पर भी पांच मंजिला एमएलसीपी का निर्माण कार्य जारी है, जिसमें फिलहाल ग्राउंड फ्लोर का कार्य पूरा होने को है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि स्टेशन पुनर्विकास कार्य के पूर्ण होने पर यात्रियों और शहरवासियों दोनों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि दोनों दिशाओं में विकसित की जा रही मल्टीलेवल पार्किंग से न केवल रेल यात्रियों बल्कि आसपास के क्षेत्रों में आने-जाने वाले नागरिकों और व्यापारियों को भी पार्किंग की बड़ी सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू और पहले से अधिक व्यवस्थित हो सकेगी।
यह होगा आकार और क्षमता
भगत की कोठी साइड की एमएलसीपी 66×67.5 मीटर क्षेत्र में बन रही है, जिसमें चार मंजिल आम नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसमें लगभग 375 कारें और 210 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। दोपहिया वाहनों के लिए ग्राउंड फ्लोर निर्धारित रहेगा।
राईका बाग दिशा की एमएलसीपी में 265 कारें और 140 दोपहिया वाहन एक साथ पार्क किए जा सकेंगे।
500 मीटर लंबी एलिवेटेड रोड जोड़ेगी दोनों एमएलसीपी को
दोनों मल्टीलेवल कार पार्किंग को जोड़ने के लिए एक 500 मीटर लंबी एलिवेटेड रोड का निर्माण भी प्रस्तावित है। यह रोड मुख्य स्टेशन बिल्डिंग के सामने ड्रॉप एरिया पर आने जाने के लिए बनाई जाएगी, इससे यात्रियों और वाहनों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। भगत की कोठी साइड की एमएलसीपी में वाहनों की एंट्री मौजूदा पार्सल रोड से होगी।
रेलवे के लिए भी लाभदायक
जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा के अनुसार, मल्टीलेवल कार पार्किंग वाणिज्यिक दृष्टि से भी रेलवे के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। इन पार्किंग स्थलों का उपयोग रेलवे यात्रियों के साथ-साथ आम नागरिक भी निर्धारित शुल्क पर कर सकेंगे, जिससे राजस्व में वृद्धि और सुविधाओं में विस्तार होगा।
जोधपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास – मल्टी लेवल पार्किंग सुविधाएं
🔹 भगत की कोठी साइड एमएलसीपी
ग्राउंड + 4 फ्लोर बिल्डिंग
पार्किंग एरिया: ग्राउंड + 3 मंज़िल
क्षमता: 375 चौपहिया व 210 दुपहिया वाहन
लक्ष्य पूर्णता तिथि: 31 मार्च 2026
🔹 राईका बाग साइड एमएलसीपी
ग्राउंड + 4 फ्लोर बिल्डिंग
पार्किंग एरिया: 2वीं, 3वीं और 4वीं मंज़िल
क्षमता: 265 चौपहिया व 140 दुपहिया वाहन
लक्ष्य पूर्णता तिथि: 31 जनवरी 2027
