PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक पर हमलावरों ने 5 राउंड फायर किए। हत्या के बाद बदमाश पैदल ही फरार हो गए। गोली मारने का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर डांगियावास के खेड़ी सालवा निवासी सुभाष सांगरिया फाटा क्षेत्र में रिश्तेदार से मिलने आया था। वह बाइक पर सड़क पर खड़ा था। दो बदमाश उसके पास आए और पहले बात करने लगे।
एक युवक जेब से पैसे निकालकर सुभाष का ध्यान उसकी ओर करता है। इसी दौरान दूसरा बदमाश युवक पर गोलियां चला देता है।
गोली लगने के बाद युवक जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जोधपुर पश्चिम डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया-
” शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुभाष के परिवारवालों का गांव में ही एक पक्ष से विवाद चल रहा है। पहले भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। सुभाष जमानत पर बाहर आया हुआ था। दोनों बदमाश जान-पहचान वाले ही होने की संभावना है। हत्यारों की तलाश कर रहे हैं
54 साल पुरानी रंजिश, अब तक चार की हत्या सामने आया कि सुभाष और आरोपियों के परिवार के बीच 54 साल पुरानी रंजिश है। 15 मई 1970 में दोनों परिवार (थानाराम-चतुराराम) गांव खेड़ी सालवा में पड़ोसी थे। किसी बात पर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़े में थानाराम के परिवार ने लाठी से वार कर चतुराराम की हत्या कर दी थी।
20 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था सुभाष दादा की मौत का बदला लेने के लिए साल 2018 में अनिल लेगा ने थानाराम की हत्या कर दी थी। अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए 9 महीने पहले थानाराम के बेटे और परिवार के लोगों ने बनाड़ थाना क्षेत्र के खेड़ी सालवा में दिनदहाड़े अनिल लेगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अनिल लेगा की हत्या में सुभाष अपने बड़े भाई के साथ शामिल था। सुभाष 20 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है। जहां सुभाष का मर्डर किया, वहां से कुछ दूरी पर ही उसके चाचा का घर है और वह वहीं आया हुआ था