PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में मूंगफली से भरे एक ट्रक को पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेलर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दोनों वाहन लपटों में घिर गए। मूंगफली के जलने से आग ने विकराल रूप ले लिया।
पीछे चल रहे ट्रेलर में मोरबी (गुजरात) की टाइल्स फैक्ट्रियों के लिए मिट्टी भरी हुई थी, जो बीकानेर से गुजरात की ओर जा रहा था।
हादसे में मिट्टी से भरे ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। चश्मदीदों के अनुसार, ट्रक ड्राइवर हादसे में जिंदा जल गया है। वहीं, ट्रेलर ड्राइवर और खलासी की कोई जानकारी नहीं है। हादसा रात करीब 9:45 बजे भारतमाता एक्सप्रेसवे पर रतननगर और चंडालिया के बीच हुआ।फायर ब्रिगेड आई, आधा ही पानी था
हादसे के करीब एक घंटे बाद ओसियां से एकमात्र फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन उसमें भी आधा ही पानी था, जिसके कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने अपने ट्यूबवेल से ट्रैक्टरों के जरिए पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की।
NHAI की ओर से इस हाईवे पर फायर फाइटिंग जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए, लेकिन प्रशासनिक मशीनरी मौके पर देर से पहुंची।5 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा
घटना के बाद ओसियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके कारण दोनों ओर करीब 5-5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। देर रात पुलिस ने ट्रैफिक को ऑप्शनल मार्ग से डायवर्ट कर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के काफी देर बाद भी न तो प्रशासन व एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे, और न ही आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम किए गए।


