PALI SIROHI ONLINEजोधपुर। यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में स्थाई बढोतरी, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार-भावगनर टर्मिनस रेलसेवा में बढाये थर्ड एसी डिब्बे
जोधपुर, 08 अक्टूबर। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री फयातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भावनगर टर्मिनस- हरिद्वार- भावगनर टर्मिनस रेलसेवा में थर्ड एसी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाडी संख्या 19271/19272, भावनगर टर्मिनस- हरिद्वार- भावगनर टर्मिनस रेलसेवा भावनगर टर्मिनस से दिनांक 07.10.24 से एवं हरिद्वार से दिनांक 09.10.24 से 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढोतरी की जा रही है।इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 गार्ड डिब्बा एवं 01 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।