PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-बासनी थाना पुलिस ने बायोडीजल से भरे टैंकर को गायब करने की वारदात में छह माह से फरार चल रहे आरोपी ट्रक चालक शाकिर अली को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी 37 लाख रुपए की कीमत के टैंकर में भरे करीब 42 हजार किलो लीटर बायोडीजल का गबन किया गया था। इसके अलावा मुलजिम ने ट्रक के टायर, टूलकिट और कई अन्य एसेसरीज भी गायब कर दी थीं।
कृष्णा लॉजिस्टिक के मालिक राजेश डांगर ने 21 जून 2025 को थाने में रिपोर्ट देकर कर बताया था कि उनकी फर्म के टैंकर में 12 जून 2025 को फेम केम (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड बासनी, जोधपुर से 42 हजार किलो लीटर बायोडीजल लोड कर बरौनी टर्मिनल, बिहार के लिए रवाना किया गया था। टैंकर को चालक शाकिर अली, निवासी प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) चला रहा था। रास्ते में उसने 16 जून को टैंकर खराब होने की सूचना दी तथा अगले दिन मरम्मत कर आगे बढ़ने की बात कही, लेकिन उसी दिन से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया।
जीपीएस लोकेशन मिली दूसरी जगह
जब जीपीएस लोकेशन चेक की गई तो अंतिम लोकेशन गया (बिहार) के पास मिली। पीड़ित द्वारा परिचित को मौके पर भेजा गया, जहां टैंकर लावारिस हालत में खड़ा मिला और उसमें भरा बायोडीजल गायब था। टैंकर के टायर भी बदले हुए थे और कई एसेसरीज भी गायब मिलीं, जबकि ड्राइवर मौके से फरार था।
गुजरात में ट्रक चलाते पकड़ा
थानाधिकारी नितिन दवे के निर्देशन में पुलिस टीम गया (बिहार) भेजी गई, जहां जांच के दौरान टैंकर के पास स्थित एक सुनसान बाड़े से बायोडीजल से भरे पाँच ड्रम (लगभग 7,000 लीटर), एक पिकअप वाहन, मोटर पंप व अन्य सामग्री बरामद की गई। मुख्य आरोपी शाकिर अली वारदात के बाद छुपकर दूसरे ट्रक पर ड्राइवर का काम कर रहा था। उसकी लगातार तलाश के लिए एसआई भगवानाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गुजरात भेजी गई और काफी मशक्कत के बाद उसे वहां ट्रक चलाते समय गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी शाकिर अली (28) पुत्र नासिर अली निवासी ग्राम जमुआ, थाना मानधाता, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने 11 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया है। पुलिस आरोपी द्वारा बेचे गए बायोडीजल की बरामदगी, वारदात में शामिल अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी तथा ट्रक से गायब की गई एसेसरीज की रिकवरी का प्रयास कर रही है।
