PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में महिला से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों ने ट्यूबवेल खुदवाने के विवाद में महिला पर हमला कर दिया था।
देचू थाना पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि 11 सितंबर 2025 की सुबह प्रार्थी की माता मवेशी चराने गई थी। इस दौरान गांव के असरफ और उसके साथी ने उनसे बहसबाजी शुरू कर दी।
लाठी से सिर पर वार किया था
असरफ ने लाठी से उनके सिर पर वार किया, जिससे वे गिर पड़ीं। इसके बाद आरोपियों ने उनके कपड़े फाड़कर लज्जा भंग की। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी और पीड़ित पक्ष के बीच ट्यूबवेल खुदवाने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में दोनों ने हमला कर दिया।
