PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर सेंट्रल जेल में पॉक्सो मामले में कारावास की सजा काट रहे एक बंदी की कल 31 दिसंबर को मौत हो गई। बंदी का इलाज अस्पताल में चल रहा था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक की ओर से रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया गया न्याय मजिस्ट्रेट इस मामले की जांच करेंगे। आज बंदी का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा है।
जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत ने बताया कि जालोर जिला के भीनमाल के जेतु निवासी 48 वर्षीय जूठाराम पुत्र हरजीराम की मंगलवार को मौत हो गई। बंदी 21 दिसंबर 2021 को पॉक्सो मामले में 7 साल के कड़े कारावास की सजा के बाद से जेल में था। बंदी की तबीयत बिगड़ने पर 16 दिसंबर को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया था। इलाज के दौरान 31 दिसंबर को मौत हो गई।
परिजन नहीं आते थे मिलने
बंदी ने परिवार में ही नाबालिग बच्ची से रेप किया था ऐसे में परिवार ने बंदी से मुंह मोड़ लिया था। जेल प्रशासन की ओर से अस्पताल में भर्ती करवाते समय परिजनों को कॉल किया लेकिन वह नहीं आए वहीं मौत के बाद भी परिजनों को बुलाया गया इस पर भी आने से इनकार कर दिया। जेल प्रशासन ने गांव के सरपंच के माध्यम से समझाइश करने पर परिजन आए। पुलिस ने परिजनों को पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी सुपुर्द की।