PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना क्षेत्र के बावड़ी में हुई एक पार्टी में हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ चल रही है। इसमें सामने आया कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग जगहों पर फरारी काट रहे थे। आरोपी इतने शातिर थे कि पुलिस की पकड़ से बचने के लिए अपने मोबाइल भी बंद कर दिए थे। हालांकि पुलिस ने तकनीकी जानकारी और मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस की ओर से किया जाएगा।
पार्टी में चली थी गोली
बता दें कि 9 अक्टूबर की रात बावड़ी में पार्टी हो रही थी। इस दौरान सुखराम जाट ने कस्बे में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर गेनाराम जाट पर गोली चला दी थी। गोली उसकी कनपटी में जाकर लगी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे जिन्हें पुलिस ने शनिवार को पकड़ा था। आरोपी सुखराम और उसका भाई संतोष घटना के बाद पंजाब की तरफ भाग गए थे और बठिंडा में भी रुके थे इस दौरान अलग-अलग जगह पर फरारी काटने के दौरान आरोपियों को लूणकरणसर के पास से पुलिस ने पकड़ा था। पूछताछ में सामने आए कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए लोकेशन बदल बदल कर चुरु, हिसार, बठिंडा, सूरतगढ़ आदि जगहों पर फरारी काट रहे थे।