PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर-सुमेरपुर में जवाई बांध नहर प्रणाली के समस्त संगम अध्यक्षों और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक जल संसाधन कार्यालय सुमेरपुर में आयोजित की गई।
अधिशाषी अभियंता राज भवरायत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जवाई बांध से द्वितीय पाण हेतु पानी छोड़ने पर विस्तृत चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नहर 1 दिसंबर को खोली जाएगी और 2 दिसंबर से बाराबंदी लागू रहेगी।
द्वितीय पाण कुल 24 दिनों की होगी। इस अवधि के दौरान साण्डेराव, तखतगढ़ और सुमेरपुर कार्यालयों में शिविर लगाकर सिंचाई कर की वसूली की जाएगी।
बैठक में यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सिंचाई कर जमा नहीं करवाने वाले किसानों को बाराबंदी से वंचित कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जवाई बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता पार कर गया था। इसके बाद संभागीय आयुक्त सहित किसान प्रतिनिधियों और संगम अध्यक्षों के साथ हुई बैठक में सिंचाई के लिए 4900 एमसीएफटी पानी देने पर सहमति बनी थी।
पहली पाण 26 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 19 नवंबर तक चली, जिसकी अवधि भी 24 दिन थी। अब दूसरी पाण 1 दिसंबर से शुरू होकर अगले 24 दिनों तक जारी रहेगी।


