PALI SIROHI ONLINE
जसवंतपुरा में समस्त प्रजापति वेलफेयर संस्थान सुमेरपुर पाली संभाग स्तरीय प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह की तैयारीया परवान पर,समाज के समस्त धर्माचार्य संत महापुरुषों को किया आमंत्रित
तखतगढ 8 जनवरी ;(खीमाराम मेवाडा) जालौर जिले के जसवंतपुरा में श्री मारू प्रजापति छात्रावास प्रांगण में 12 जनवरी को आयोजित होने वाले पाली संभाग के पाली -जालौर-सिरोही -सांचौर जिलों के समस्त प्रजापति मारू कुम्हार,कुंभकार,पुरबिया,प्रजापति समाज के समस्त विद्यार्थियों का विशालतम प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह को लेकर संस्थान के पदाधिकारी द्वारा समाज के समस्त धर्माचार्य संत महापुरुषों को आमंत्रित किया है। और संभाग स्तरीय समारोह को सफल बनाने को लेकर समस्त पदाधिकारी गण समारोह स्थल पर उत्साह और उमंग के साथ संपूर्ण व्यवस्थाओं की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। संस्थान संयोजक ललित मेड़तिया एडवोकेट सुमेरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त प्रजापति वेलफेयर संस्थान मुख्यालय सुमेरपुर के तत्वावधान में जालौर जिले के जसवंतपुरा में 12 जनवरी को प्रस्तावित समाज के धर्माचार्य के पावन सानिध्य में पाली संभाग स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह को लेकर संस्थान द्वारा गठित अलग-अलग कमेटियों के पदाधिकारी द्वारा प्रजापति समाज के समस्त धर्माचार्य संत महापुरुषों में अनंतश्री महामंडलेघवर स्वामी श्री सेवानंद गिरीजी महाराज ग्राम ढढेला, तह. लीमखेडा, जिला-दाहोद (गुजरात) एवं परम पूज्य प्रज्ञा दीदी सहित श्री श्री 1008 श्री सुखदेव भारती जी महाराज थावला मठ, श्री श्री 1008 हकम भारतीजी महाराज आश्रम मांडीगढ़, सादड़ी (पाली),श्री श्री 1008 महंत श्री रतनभारतीजी महाराज, प.पू. श्रीगोविन्द वल्लभदासजी महाराज संस्थापक – श्रीपतिधाम नन्दनवन, सिरोही,संत बाबा गुरदेवसिंहजी कुलीवाले अमृतसर (पंजाब), एव महंत श्री शिवभारतीजी महाराज मठाधीश लाछीवाड, तहः सांचोर को आमंत्रित किया गया है।
— ये होंगे मुख्य अतिथि, समस्त प्रजापति वेलफेयर संस्थान सुमेरपुर के तत्वावधान में आयोजित होने वाले पाली संभाग स्तरीय प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि तौर पर धनाराम खीमाराम सोलंकी जसवन्तपुरा, कानाराम सवाराम ऐणिया सांफाडा,मादाराम भगवानाजी जाजपरा सामरानी (रानीवाडा) जालोर होंगे।इसी प्रकार
विशेष अतिथि के तौर पर डॉ. पवन कुमार खटौड़ LAS नागौर हाल एसडीएम दिल्ली, कालुरामजी कुम्हार बीकानेर हाल एसडीएम सुमेरपुर, डॉ. अशोक कुमार पड़ाया सोजत हाल प्रिंसिपल जालौर, विक्रम कुमार सोलंकी भीनमाल लेक्चरार जालौर, कवि दशरथ प्रजापति देवलिया पथमेडा- सांचौर हाल Poet/Writer जालौर, डॉ. किरण प्रजापति सिरोया मोराल (पालनपुर) हाल मेडिकल सोशल वर्कर जालौर को आमंत्रित किया गया है।
– यह दे रहे तैयारी को अंतिम रूप, पाली संभाग स्तरीय समारोह को सफल बनाने के लिए संस्थान के अध्यक्ष कैलाश कुमार एडवोकेट -बाली, सचिव रमेश मुलेवा, कोषाध्यक्ष प्रकाश जालोरा शिवगंज, उपाध्यक्ष महेंद्र राठौर, दिनेश प्रजापत जालौर, प्रशांत मालवीया भीनमाल, दिनेश परिहार, राजेश मालवीया शिवगंज, सुरेश परमार, विष्णु टॉक, छगन रामीणा सुमेरपुर, रमेश प्रजापत सांचौर, हितेश प्रजापत सिरोही आदि संस्थान कार्यकारिणी सदस्यों व समाज बंधुओ के द्वारा संपूर्ण तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है।