PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिंटू अग्रवाल
जालोर जिला शिक्षा अधिकारी प्रांरभिक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए जालोर ACB टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिली कि परिवादी से आरोपी महेन्द्र कुमार वरिष्ठ सहायक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रांरभिक द्वारा परिवादी की स्कूल की मान्यता एवं यूडाईस आईडी व पासवर्ड जारी करने की एवज में 10 हजार की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।
ए.सी.बी. चौकी जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ मय टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी महेन्द्र कुमार से उक्त रिश्वत राशि दस हजार रुपए बरामद कर उपरोक्त आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया पूछताछ जारी है।
