PALI SIROHI ONLINEखीमाराम मेवाड़ाआम रास्तों पर खड्डो मे मिट्टी भरो एवं सड़कों से बेसहारा पशुओं को गौशाला में डालो नगर पालिका का अभियान तेज— कैबिनेट मंत्री की जनसुनवाई में शिकायतों का समाधान करने में लगी नगर पालिका– लेकिन बिजली विभाग अभी भी धारण कर बैठा है मौनतखतगढ 31 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) सप्ताह पर पूर्व कैबिनेट मंत्री की जनसुनवाई में सड़क बिजली पानी सहित नगर में घूम रहे बेसहारा के अलावा सैकड़ो शिकायतों का अंबार लगने के बाद कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं एसडीएम हरि सिंह देवल के आदेशों की पालना में अब पिछले दो दिनों से तखतगढ़ नगर पालिका द्वारा मुख्य मार्ग सहित विभिन्न वार्डों के आम रास्तों पर बड़े-बड़े खड्डो मैं मिट्टी भर का लोडर से रास्ते को समतल करने एवं नगर के आम रास्तों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को घर पकड़ अभियान के तहत पड़कर गौशाला में डालने सहित जगह-जगह तेजल समस्या को लेकर पाइपलाइन खुदाई से जड़ निकालने का अभियान तेजी से शुरू कर दिया है।दरअसल 24 अगस्त को तखतगढ़ नगर पालिका के तत्वावधान में सिंचाई विभाग डाक बंगला प्रांगण में पहली बार पशुपालन देरी विभाग एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल और तहसीलदार प्रांजल कंवर की अध्यक्षता एवं पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत की उपस्थित में उपखंड स्तरीय बिजली विभाग पीएचडी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग सहित समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका क्षेत्र में मृत पशुओं के लिए डंपिंग यार्ड , खड्डो में तब्दील सड़को, पानी और बिजली पोल नहीं हटाने सहित पट्टे नहीं मिलने की शिकायतों का अंबार लग चुका था। जैसे कि तखतगढ़ नगर पालिका में दूसरी बार बने भाजपा बोर्ड के 4 साल होने आए हैं। लेकिन अभी भी लोग विकास को लेकर तरसते ही नजर आए। कैबिनेट मंत्री कुमावत एवं एसडीएम देवल ने सुनी जन समस्याएं और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निपटारा करने के निर्देश दिए थे। जबकि बिजली विभाग अभी भी मोहन धारण कर बैठा हुआ है।नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत ने बताया कि पिछले सप्ताह जोराराम कुमावत,कैबिनेट मंत्री, पशुपालन एवम् डेयरी,गोपालन और देवस्थान विभाग की अध्यक्षता में आम जनसुनवाई दिनांक 24 अगस्त को नगर पालिका तखतगढ़ के विभाग (डॉक बंगला) तखतगढ़ में आयोजित की गई थी। जिसमें कैबिनेट मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में नगर पालिका तखतगढ़ के वार्ड संख्या 01 से 25 मे मुख्य मार्गो पर बारिश के कारण पडे खड्डो को भरने का कार्य एक विशेष अभियान के रूप में प्रारम्भ किया गया है। जो विशेष अभियान 30 अगस्त से 09 सितंबर तक चलाकर कार्य करवाया जाएगा। वार्ड नंबर 5 में पानी की समस्या को लेकर चलता है कर्मियों द्वारा पाइपलाइन की खुदाई करवा कर पाइपलाइन से बाबुल की जड़े निकाल कर समस्या का समाधान किया गया। जबकि नगर में लंबे समय से आम रास्ता पर घूमते बेसहारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजने का अभियान जारी है। सफाई निरीक्षक मुकेश माली ने बताया कि नगर के मुख्य बाजार सहित विभिन्न वार्डों में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ टोलिया में भरकर आज शनिवार तक 5 दिन में 141 पशुओं को पिंजरा पोल गौशाला में भेजा गया है। और भी आगे अभियान जारी रहेगा।– अब तक बिजली विभाग मन क्यों, जनसुनवाई के दौरान वार्ड नंबर 2 के पार्षद सहित वार्ड वासियों ने कैबिनेट मंत्री को वार्ड नंबर 2 के रामदेव मंदिर के सामने कई वर्षों से क्षतिग्रस्त विद्युत पोल हटाने की शिकायत पर तुरंत प्रभाव से कैबिनेट मंत्री ने विभाग के सहायक अभियंता को मौके पर भेज कर कार्रवाई के निर्देश देने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की ना तो कोई कार्रवाई हुई ना कोई विद्युत पोल हटाया गया। जिस वार्ड वासियों में भारी आक्रोश है।