PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के बिशनगढ़ से जालोर स्टेशन के बीच करीब 2.22 बजे अचानक इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। गनीमत रही कि आग कम होने से कोई नुकसान नही हुआ और अग्निशमन यंत्र की सहायता से उस पर काबू पा लिया गया। इस बीच करीब 40 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
दरअसल, जोधपुर से रवाना होकर गुजरात के साबरमती की ओर से जा रही 20485 नबर की इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन में जालोर के बिशनगढ़ स्टेशन से चलने के कुछ दूरी पर स्थित जवाई नदी के पास करीब 2.22 बजे अचानक बोगी संख्या 222002/c के निचले हिस्से पहियों के पास आग लग गई।
आग की सूचना पर ट्रेन में मौजूद सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पायलेट ने ट्रेन को रोका तो यात्री ट्रेन से उतर कर दूर भागने लगे। लेकिन आग बड़ी नहीं होने से ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मियों व सवारियों ने ट्रेन में रखे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। करीब 40 मिनट बाद ट्रेन को साबरमती के लिए रवाना किया गया। आग कैसे लगी, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच मामले में स्टेशन मास्टर ने आग की जानकारी नहीं होना बताया है।