PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जिले के बाकरा गांव में दो सुपरफास्ट ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शिवसेना शिवसेना (UBT) जालोर जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर रेल मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि जालोर जिले की लगभग 50% जनसंख्या रोजीरोटी के लिए दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात राज्यों में जाती है। बाकरा रोड रेलवे स्टेशन के आसपास 70 से अधिक गांव हैं। जिनको रेल यात्रा के लिए जालोर रेलवे स्टेशन जाना पड़ता हैं।
साबरमती-भगत की कोठी इंटरसिटी
एक्सप्रेस (20485) दीपावली सीजन को छोड़कर लगभग 25% सीटों पर खाली चलती है।
भगत की कोठी-चेन्नई एक्सप्रेस (20626) का ठहराव भी इस स्टेशन पर आवश्यक है, क्योंकि यह ट्रेन उन सभी दक्षिणी राज्यों से होकर गुजरती है। जहां के लिए इस क्षेत्र के लोग कार्य लिए जाते हैं। यदि इस ट्रेन का ठहराव बाकरा रोड स्टेशन पर किया जाता है, तो यह ट्रेन पूर्ण क्षमता से भरेगी और रेलवे को भी आर्थिक लाभ होगा।
विधायक ने चुनाव में ट्रेन के ठहराव का किया था वादा
बाकरा रोड रेलवे स्टेशन जालोर विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां के वर्तमान भाजपा विधायक ने चुनाव से पूर्व बाकरा रोड पर ट्रेन रुकवाने का वादा किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। जिससे नाराज लोगों व शिवसेना (UBT) ने कहा है कि यदि 30 दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होती, तो क्षेत्रवासी एवं शिवसेना कार्यकर्ता बाकरा रोड रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इस दौरान शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार, जिला उप प्रमुख नारायण सिंह, शहर उप प्रमुख पूनमाराम माली, रमेश माली, विक्रम सिंह पुरोहित, जितेंद्र वैष्णव, ओट सिंह राजपुरोहित, भूरा राम चौधरी (बाकरा), अमर सिंह दहिया (डकातरा), शांतिलाल नाहर, मदन सिंह राठौड़, कंकड़ सिंह राजपूत, लक्ष्मण सिंह चांपावत, महेंद्र सिंह रावण राजपूत, भंवर सिंह, सूजा राम, जय सिंह बैरठ व शैतान सिंह मड़ावट समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
