PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में पानी की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के आह्वान पर 13 दिन से किसानों का महापड़ाव जारी है। शनिवार को एक किसान की तबीयत खराब हो गई।
वहां मौजूद अन्य किसान उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के बाद आज उसे छुट्टी दे दी गई। लेकिन बीमार किसान घर जाने की बजाए धरना स्थल पर पहुंचा और वहीं लेट कर किसानों को उनका हक नहीं मिलने तक धरना देने की बात कहीं।
दरअसल, जवाई बांध के पानी पर जालोर का एक तिहाई हिस्सा तय करने की मांग व फसल बिमा क्लेम समय पर दिलाने की मांग को लेकर किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरने पिछले 6 दिन से मौजूद किसान वागाराम की शनिवार दोपहर में अचानक तबीयत खराब हो गई थी।
धरना स्थल पर मौजूद अन्य किसानों ने वागाराम को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद तबीयत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने रविवार को उन्हें छुट्टी दे दी और घर पर आराम करने की सलाह दी। लेकिन वे घर जाने की बजाए धरना स्थल पर ही लौट आए।