PALI SIROHI ONLINE
जालोर-वर्ष 2023 से शिक्षक की नौकरी कर रही महिला के खिलाफ पूर्व पति ने ही शिकायत दर्ज करवा दी। आरोप है कि नौकरी पाने के लिए फर्जी तलाकनामा पेश किया गया, जबकि असल तलाक 2025 में हुआ था। शिकायत पर एसओजी ने मामला दर्ज कर लिया है।
परिवाद में बताया कि नेनू देवी ने मेरिट नंबर 38022 व एप्लीकेशन नंबर 202326578243 के आधार पर फर्जी तलाकनामा प्रस्तुत कर रीट पात्रता परीक्षा के तहत शिक्षक लेवल प्रथम (सामान्य/विशेष शिक्षा) के पद पर नियुक्ति प्राप्त की। वर्तमान में वह राउमावि, अरनाय में कार्यरत है। वर्ष 2015 में दोनों की शादी के बाद पत्नी के सभी आवश्यक दस्तावेज पहचान पत्र, जनआधार कार्ड व राशन कार्ड उसके साथ ही बने हुए थे। शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि नियुक्ति मिलने के 2 साल बाद नेनू ने 13 जून 2025 में उससे तलाक लिया था। नेनू देवी की शादी वर्ष 2015 में हरचंद से हुई थी। आरोप है कि तलाक के 8 दिन बाद 21 जून को उसने फिर शादी कर ली।
शिक्षिका ने कहा-नौकरी से पहले तलाक ले लिया
इस मामले में शिक्षिका नेनू का कहना है कि मेरी शादी वर्ष 2011 में हनुमानाराम से हुई थी। 2018 में सामाजिक तौर पर तलाक हो गया और वर्ष अगस्त 2022 में कोर्ट से तलाक हो गया। मैंने जून 2025 में ओमप्रकाश से शादी कर ली। नौकरी के लिए हनुमानाराम से लिए तलाक के कागज लगाए हैं। शिकायतकर्ता हरचंद खुद फर्जी है, उसने मुझे परेशान करने के लिए शिकायत दी है।

