PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर शहर के अस्पताल रोड पर स्थित माकोबा कॉम्प्लेक्स में संचालित रुक्मिणी ज्वेलर्स शोरूम पर गुरुवार को सेल टैक्स विभाग ने सर्वे किया। इसमें व्यापारी से 9.31 लाख रुपए का बकाया पेनाल्टी सहित वसूली की।
GST उपायुक्त जालोर प्रकाश कुमार के नेतृत्व में विभाग के निर्देश पर यह सर्वे किया गया। जो करीब साढ़े छः घंटे तक चला। सर्वे के दौरान फर्म के खरीद व बेचान के बिलों का मिलान किया और ऑडिट रिपोर्ट जांची। इस सर्वे की सूचना पर शहर के कई कारोबारियों में हड़कंप मच गया दिनभर दुकानें बंद रहीं। शहर के कुछ व्यापारियों ने यहां पर हवाला कारोबार होने की आशंका जताई है।
हमारा कारोबार बढ़ रहा है इसलिए बातें बना रहे
रुक्मिणी ज्वेलर्स के छगन माली ने बताया- हमारे परिवार की आहोर, जालोर, सायला और अहमदाबाद सहित 5 ब्रांच संचालित हैं। आहोर में रुक्मिणी ज्वेलर्स के नाम से सबसे पुरानी दुकान है। साथ ही हमारा कारोबार बढ़ रहा है तो कई व्यावसायियों को यह अच्छा नहीं लग रहा है। इसलिए हवाला कारोबार की बातें बना रहे हैं। साथ ही विभाग को भी गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी।